उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्टेडियम में पहली बार व्हीलचेयर क्रिकेट खेला गया जिसमे दिल्ली के गेंदबाज पृथ्वी ने गेंद डाली तो यूपी के बल्लेबाज अनमोल ने बड़ा शॉट खेला।
जिसे बाउंड्री के सामने से तेजी से गुजर रही गेंद को पकड़ने के लिए सोनू ने डाइव लगाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन बॉल बाउंड्री पार चली गई। पृथ्वी के शॉट और सोनू के प्रयास को वहां मौजूद लोगों ने काफी सराहा और देर तक तालियां बजाते रहे। यह हौसला अफजाई थी व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेल रहे उन खिलाड़ियों की, जिन्होंने अपने खेल के जरिये साबित किया कि भले ही शारीरिक तौर पर दौड़ना उनके लिए संभव नहीं हो सकता हैं।
मगर पहियों पर होते हुए भी कुशलता से क्रिकेट खेल सकते हैं। राजधानी के जिमखाना क्रिकेट मैदान पर रविवार को आयोजित उत्तर प्रदेश और दिल्ली के व्हीलचेयर क्रिकेट प्लेयर्स से सजी इन टीमों ने न सिर्फ जोरदार प्रदर्शन किया बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी छा गए।
वीडियो में देखिए किस तरह से व्हीलचेयर पर किक्रेट खेला गया-