मोदी-टेरेसा की वार्ता के बाद माल्या के प्रत्यर्पण की बढ़ी उम्मीद

0
विजय माल्या
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आईं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच प्रत्यर्पण संधि को आसान बनाने को लेकर बनी सहमति के बाद शराब कारोबारी विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण की उम्मीद बढ़ गई है।

इस मसले पर दोनों नेताओं के बीच भगोड़ों और अपराधियों को शरण न देने को लेकर बातचीत हुई, ताकि ऐसे लोग कानून के शिकंजे से न बच सकें। दोनों देशों के अधिकारियों को जल्द बैठक कर इस मसले को सुलझाने को कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  GST के पक्ष में खुलकर आए नीतीश कुमार, कांग्रेस पर बढ़ा दबाव

दोनों देश इस बात पर राजी हुए हैं कि अपराधी और भगौड़ों को कानून से बचने का मौका नहीं दिया जाएगा। उनके प्रत्यर्पण की अर्जियों का निपटारा किया जाएगा। देश के 17 बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में डिफॉल्टर साबित हुए विजय माल्या इन दिनों ब्रिटेन में रह रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती आज, पीएम मोदी, राहुल समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

विजय माल्या के अलावा आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी भी ब्रिटेन में लंबे समय से डटे हैं। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच इस सहमति से भारतीय एजेंसियों को ललित मोदी के प्रत्यर्पण में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  माल्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों से मांगा जवाब