पठानकोट एयरबेस पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा, हाई अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

0
पठानकोट

पठानकोट एयरबेस एक बार फिर सुर्खियों में है। सूत्रों के मुताबिक पठनाकोट एयरबेस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरबेस के अंदर की स्थिति जानने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर लगातार एयरबेस के ऊपर उड़ रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को खबर मिली है कि पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले का अंदेशा है। इनपुट मिलने के बाद पूरे एयरबेस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एयरबेस के अंदर और बाहर कड़ा पहरा लगा है। चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी है और साथ ही साथ हेलीकॉप्टर की मदद से भी निगरानी की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में iphone की सबसे बड़ी लूट, लुटेरों ने मिर्ची पाउडर को बनाया हथियार

अभी भी पठानकोट एयरबेस में सर्च ऑपरेशन जारी है। एक खुफिया जानकारी के बाद एयरबेस और आसपास के इलाके को खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक एयरबेस और पठानकोट के आसपास के किसी मिलिट्री बेस पर आतंकी अटैक होने की सूचना है। गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी को पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने आक्रमण कर दिया था। संभवत: जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 3 अन्य घायल सिपाहियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हमले में सभी आतंकवादी भी मारे गए थे।

इसे भी पढ़िए :  कोबरापोस्ट एक्सक्लूसिव: निलंबित दलित जज का आरोप हाई कोर्ट जज ने की जातिगत टिप्पणी और मारपीट