जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का एक बार फिर उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे गए। हालांकि भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एलओसी पर नौशेरा सेक्टर में आज सुबह 8:45 बजे से ही पाकिस्तानी सैनिक लगातार फायरिंग कर रहे हैं।
हालांकि इसमें किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि सोमवार को भी पाकिस्तानी ने पुंछ जिले के मेंधार और बालकोट इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। वहीं एक रविवार को पुंछ सेक्टर और एलओसी पर घुसपैठ को अंजाम देने के इरादे से फायरिंग की गई थी। इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे।
#SpotVisuals : Ceasefire violation by Pakistan on since morning in Nowshera sector of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/qpJwhoAgh6
— ANI (@ANI_news) November 8, 2016
Nowshera (J&K): Locals show remains of mortar shells fired from across the border during ceasefire violations by Pakistan pic.twitter.com/z1LmdwWibu
— ANI (@ANI_news) November 8, 2016