कालेधन को सफेद करने के लिए रेलवे का सहारा ले रहे हैं धंधेबाज- पढ़िए कैसे

0
कालेधन

जलगांव : कालेधन को सफेद करने के लिए धंधेबाज अब रेलवे का सहारा ले रहे हैं ।1000 और 500 रुपये के नोटों के बंद होने के बाद इन नोटों को खर्च करने की अफरातफरी मची है। इस दौड़ में लोग लाखों रुपये के रेलवे टिकट बुक करा रहे हैं। दरअसल ये टिकट इसलिए बुक कराये जा रहे हैं ताकि बाद में इन्हें कैंसल करवाकर पैसे वापस लिये जा सकें। महाराष्ट्र के जलगांव और खमगांव रेलवे स्टेशनों पर लाखों रुपये की टिकट बुकिंग पर रेलवे की नजर है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक का अंतिम दिन, पीएम मोदी इस नारे के साथ करेंगे समापन

एक रेल अधिकारी ने बताया कि कई सारे यात्रियों ने नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम तक राजधानी का टिकट 1.75 लाख में बुक कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया। सरकार के फैसले से आम लोगों की जिंदगी पर सीधा असर पड़ रहा है। लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने में काफी परेशानी हो रही है। कई लोगों के लिए तो रेल में बिना टिकट यात्रा करने की नौबत आ रही है।

इसे भी पढ़िए :  महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ मुख्यालय पर मिठाई बांटी गयी थी: बेनी प्रसाद वर्मा

इस फैसले के बाद हर तरफ अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वे लोग रात से ही चिंतित हो गए, जिनके पास 500-1000 रुपये के नोट थे। अभी रेलवे टिकट कराने और अस्पताल जैसी कुछ जगहों पर ये टिकट स्वीकार किये जा रहे हैं। एक रेलवे अधिकारी ने बताया, ‘जलगांव स्टेशन पर पहले दो घंटे में 5 लाख रुपये तक के टिकट बुक किये गये। यह बहुत ही असमान्य बात है। जो लोग टिकट बुक कराकर नोट को बदलने के प्रयास में हैं उनकी जांच की जाएगी।’

इसे भी पढ़िए :  नए आर्मी चीफ बिपिन रावत बोले- आतकंवाद से निपटने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक से भी प्रभावी रास्ते हैं हमारे पास