लंदन: तूफान के कारण ट्रॉम पलटने से 5 की मौत, 50 घायल

0
लंदन

लंदन में एक ट्रॉम के पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया है। ये हादसा है दक्षिण लंदन का, जहां तूफान के कारण ट्रॉम के एक सुरंग के अंदर पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम पांच लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक घायल हो गए हैं। ट्रैम के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अब तक आरोपों का खुलासा नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  अब मर्द भी हो सकेंगे प्रेगनेंट, बच्चे को जन्म देकर पापा बनेंगे मम्मी

ब्रिटिश परिवहन पुलिस ने दक्षिण इंग्लैंड में लंदन के पास एक कस्बे क्रोयडान में हुई दुर्घटना पर कहा कि फिलहाल, हम पुष्टि कर सकते हैं कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इमरजेंसी सेवा कर्मी घटनास्थल पर फंसे लोगों की मदद के लिए पहुंचे। लंदन परिवहन ने कहा कि घटना एक सुरंग के अंदर हुई।

इसे भी पढ़िए :  करीना ने कराया गर्भ का लिंग परीक्षण, बेटे की मां बनेंगी करीना

उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटना जांच ब्यूरो इस घटना की जांच कर रहा है और इसका पता लगाएगा कि यह दर्दनाक घटना कैसे हुई। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस घटना दुख प्रकट किया।

इसे भी पढ़िए :  तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बेटी के साथ रेड कार्पेट पर उतरे अजय देवगन