लंदन: तूफान के कारण ट्रॉम पलटने से 5 की मौत, 50 घायल

0
लंदन

लंदन में एक ट्रॉम के पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया है। ये हादसा है दक्षिण लंदन का, जहां तूफान के कारण ट्रॉम के एक सुरंग के अंदर पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम पांच लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक घायल हो गए हैं। ट्रैम के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अब तक आरोपों का खुलासा नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटिश पोत के डूबने के 140 साल बाद मिला पोत का मलबा

ब्रिटिश परिवहन पुलिस ने दक्षिण इंग्लैंड में लंदन के पास एक कस्बे क्रोयडान में हुई दुर्घटना पर कहा कि फिलहाल, हम पुष्टि कर सकते हैं कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इमरजेंसी सेवा कर्मी घटनास्थल पर फंसे लोगों की मदद के लिए पहुंचे। लंदन परिवहन ने कहा कि घटना एक सुरंग के अंदर हुई।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात दंगों का फरार आरोपी लंदन में पकड़ा गया

उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटना जांच ब्यूरो इस घटना की जांच कर रहा है और इसका पता लगाएगा कि यह दर्दनाक घटना कैसे हुई। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस घटना दुख प्रकट किया।

इसे भी पढ़िए :  सारकोजी ने दोबारा फ्रांस के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की