पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के ऐलान के साथ ही डि़जिटल पेमेंट कंपनियों में खुशी की लहर दौड़ गई। नोटबंदी के चलते डि़जिटल पेमेंट कंपनियो के अस कदम का बहुत लाभ मिल रहा है। भारत की सबसे बड़ी डि़जिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम का ट्रेफिक कुछ ही घंटो में 435 फिसदी तक बड़ गया है।
जिसके लिए पेटीएम ने आज कई अखबारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ फुल पेज एड छपवाया है। इस ऐड में कंपनी ने पीएम मोदी को अस ऐतिहासिक फैसले के लिए शुक्रिया अदा किया है।
पेटीएम के ऐड में प्रधानमंत्री की तस्वीर होने पर अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने ट्लीट कर कहा प्रधानमंत्री के नोट बंद करने के फैसले से सब से जायद फायदा पेटीएम को हुआ है। और अब दूसरे दिन प्रधानमंत्री पेटीएम के ऐड में दिख रहे हैं। पेटीएम के साथ क्या डील है प्रधानमंत्री जी?
Paytm biggest beneficiary of PM's announcement. Next day PM appears in its ads. Whats the deal, Mr PM? https://t.co/lfP0PrQICQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 10, 2016
वहीं वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी इस पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा कि, आश्चर्य की बात यह है कि प्रधानमंत्री रात 8 बजे नोटों के विमुद्रीकरण का ऐलान करते हैं और अगले दिन पे टी एम प्रधानमंत्री के फोटो के साथ फ्रंट पेज ऐड करता है. क्या पे टी एम को पहले से पता था? कुछ गड़बड़ है?
Shocking!Paytm comes with front page Ad in papers with PM's face lauding him for demonetisation announced at 8 PM.Advance info&Quid pro Quo? pic.twitter.com/BXHFQF7LDA
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) November 9, 2016