काले धन वाले रहे सावधान, सख्त होगी सरकार, उठा सकती हैं ये कदम

0
काले

केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध लगाकर काले धन के खिलाफ अपने कड़े तेवर दिखाए हैं। सूत्रों के अनुसार, काले धन के खिलाफ सरकार और सख्त हो सकती है।

खबर के अनुसार सरकार एक सीमा से अधिक रकम के लेनदेन पर रोक लगाने पर विचार कर रही है। इसके बाद नोटबंदी के लिए एक के बाद एक कई कदम उठाए जा सकते हैं। सरकार कई दूसरे पहलुओं पर भी विचार कर रही है।राजस्व सचिव हसमुख अधिया के मुताबिक, नकद के लेनेदेन की सीम पर और कदम भी उठाए जाएंगे, इसकी सीमा क्या होगी यह हमें नहीं पता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एसआईटी ने भी तीन लाख रुपए से ज्यादा की रकम कैश में जमा कराने पर रोक लगाने की सलाह दी थी।

इसे भी पढ़िए :  मेरठ से पीएम मोदी LIVE

अधिया ने कहा कि इस फैसले की टाइमिंग भी उच्च स्तर पर तय की गई। हमने कई विकल्पों पर विचार किया लेकिन अंत में प्रधानमंत्री ने को ही यही विकल्प सबसे ज्यादा पसंद आया।

इसे भी पढ़िए :  जल्द ही मोदी सरकार कर सकती है पीओके के विस्थापितों के लिए 2000 करोड़ के पैकेज की घोषणा