कालेधन पर एक्‍शन में मोदी सरकार, दिल्ली समेत कई शहरों में इनकम टैक्स के छापे

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को अचानक 500-1000 रुपए के नोट को बंद करने का एलान कर पूरे देश को सन्न कर दिया। अब नोटबंदी के बाद गुरुवार(10 नवंबर) को बड़े नोटों की कालाबाजारी करने वालों पर सरकार ने नकेल कसी और आयकर विभाग ने दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई शहरों में छापेमारी की।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति ईरानी ने न्यूज चैनलों से कहा- घबराहट और डर पैदा करने वाली खबरें न दिखाएं

दरअसल, विभाग को सूचना मिली थी कि 500 और 1,000 का नोट बंद होने के बाद व्यापारियों द्वारा हटाई गई करेंसी को बदलने के लिए मुनाफा काटा जा रहा है और साथ ही कर चोरी की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में युवती को अगवाकर चलती कार में रेप की कोशिश, गुस्साई भीड़ ने मनचलों की कार में लगाई आग

अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में करोल बाग, दरीबा कला और चांदनी चौक की चर्चित बाजार छापेमारी की गई। इसी दौरान मुंबई, चंडीगढ़ और लुधियाना में विभिन्न क्षेत्रों में कर विभाग की टीमें पहुंची। इसी दौरान विभिन्न राज्यों के कर अधिकारियों की टीमें भी कई शहरों में सक्रिय रहीं।

इसे भी पढ़िए :  संजय निरूपम का मोदी पर बड़ा आरोप, कहा मुंबई दौरे के दौरान घर में कराया कैद

सूत्रों ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली थी कि कुछ व्यापारी, ज्वेलर्स, करेंसी एक्‍सचेंज और हवाला कारोबारी हाल में ऊंचे मूल्य की मुद्रा पर रोक का फायदा उठाकर रियायती मूल्य पर नोट बदल रहे हैं। कई स्‍थानों पर कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।