संजय निरूपम का मोदी पर बड़ा आरोप, कहा मुंबई दौरे के दौरान घर में कराया कैद

0
संजय निरुपम

मोदी के दौरे पर सवाल खड़े करते हुए मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने पुलिस द्वारा उन्हें नजरबंद किए जाने का दावा किया, निरूपम की शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं के ‘मौन’ मार्च का नेतृत्व करने की योजना थी। जिसको रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। लेकिन पुलिस ने उनके इस आरोप को खारिज किया है। मुंबई पुलिस ने कहा कि निरूपम के घर के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती कुछ बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री के दौरे को मद्देनजर शहरभर में किए गए सुरक्षा प्रबंधों का हिस्सा थी। निरूपम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मेरे घर के बाहर भारी पुलिस बंदोबस्त है और मुझे बाहर जाने से रोका जा रहा है ।’’

इसे भी पढ़िए :  जयललिता के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, कर रही हैं बातचीत: अस्पताल

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्षी नेताओं को असल में नजरबंद रखा जा रहा है ।’’ निरूपम के आरोप के बारे में पूछे जाने पर मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी अशोक दूधे ने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने तथा किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे शहर में पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, खासकर प्रधानमंत्री के काफिले के मार्ग पर ।’कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ ज्वलंत मुद्दों को उठाने के लिए मोर्चे की शांतिपूर्ण मार्च निकालने की योजना थी।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमला: कांग्रेस ने पर्रिकर और डोभाल से मांगा इस्तीफा

मोदी शनिवार को मुंबई पहुंचे थे। पहले उन्होंने रायगढ़ जाकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट के एक नए कैंपस का उद्घाटन किया था। उसके बाद वह चौपाटी पहुंचे थे। वहां उन्होंने शिवाजी मेमोरियल के लिए अरब सागर के बीच जाकर जल अर्पित किया था।

इसे भी पढ़िए :  नतीजो में बदले रूझान, उपचुनावों में 3 सीटों पर बीजेपी ने मारा मोर्चा, 3 सीटों पर गिनती जारी