Use your ← → (arrow) keys to browse
500 और 1000 रुपये के नोट बंद होते हर तरफ एक अलग सा माहौल देखने को मिला कोई चिंता में दिखा तो कोई खुश हुआ। किसी ने इसके लिए मोदी की तारीफ की किसी ने उनपर तंज कसे। लेकिन मोदी के इस फैसले से म्यूजिक इंडस्ट्री का माहौल पूरी तरह बदल चुका है, जिसे देखो वो ही इस मुद्दे पर गाने बना रहा है, चाहे वो पंजाबी में हो या भोजपुरी में।
हर कोई अपने गाने में मोदी के इस कदम की तारीफ कर रहा है। और कालेधन वालो की खिल्ली उड़ा रहा है। पंजाबी सिगंर निशान भुल्लर ने भी एक गाना गाया जिसके शब्द है “मोदी गेम ला गया’। यह गाना जैसे ही यू-ट्यूब पर वायरल हुआ लोगों ने इस बहुत पसंद किया।
आप भी सुने यह मजेदार गाना।
अगली स्लाइड में देखिए भोजपुरी गाना “बंद भईल नोट” का यह वीडियो।
Use your ← → (arrow) keys to browse