500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद बैंकों और एटीएम पर जानसैलाब देखा जा रहा है। शुक्रवार सुबह से ही एटीएम, बैंकों पर लंबी लाइनें हैं। नियमों की सही जानकारी न होने के कारण लोगों को पैसे निकालने में दिक्कत की भी खबरें सामने आ रही हैं। आइए हम आपको बताते हैं बैक, एटीएम से पैसे निकालने के नियम…
अगर आपको पुराने नोट बदलने हों तो…
कितनी रकम : 4000 रुपये
कब तकः 31 दिसंबर तक
कहां: किसी भी बैंक या डाक घर में
ID प्रूफः आधार, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन (नोटः ID प्रूफ की फोटोकॉपी साथ लेकर जरूर ले जाएं)
क्या करना होगाः बैंक में डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा
अगर आपको पुराने नोट जमा करने हों तो…
31 मार्च तक प्रूफ के साथ कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं
30 दिसंबर तक कहां जमा होंगेः सभी बैंकों, डाक घर में
क्या है जरूरीः वैध बैंक खाता या डाक घर बचत खाता
(31 दिसंबर से 31 मार्च तक)
कहां: RBI के कार्यालयों में
क्या चाहिएः ID प्रूफ, पैन, डिक्लेरेशन फॉर्म
बैंक अकाउंट न हो तोः रिश्तेदार, दोस्त का खाता चलेगा। लेकिन लिखित सहमति के साथ आईडी प्रूफ जरूरी है।
अगले पेज पर पढ़ें पैसे निकालने के नियम