पुराने नोट बदलने जा रहे हैं, बैंक, एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं, नियम जरूर पढ़ें

0
एटीएम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद बैंकों और एटीएम पर जानसैलाब देखा जा रहा है। शुक्रवार सुबह से ही एटीएम, बैंकों पर लंबी लाइनें हैं। नियमों की सही जानकारी न होने के कारण लोगों को पैसे निकालने में दिक्कत की भी खबरें सामने आ रही हैं। आइए हम आपको बताते हैं बैक, एटीएम से पैसे निकालने के नियम…

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: केंद्र को हाई कोर्ट से फटकार, कहा- सरकार ने अपने दिमाग का सही इस्तेमाल नहीं किया

अगर आपको पुराने नोट बदलने हों तो…

कितनी रकम : 4000 रुपये

कब तकः 31 दिसंबर तक

कहां: किसी भी बैंक या डाक घर में

ID प्रूफः आधार, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन (नोटः ID प्रूफ की फोटोकॉपी साथ लेकर जरूर ले जाएं)

इसे भी पढ़िए :  खुलासा : सिमी आतंकियों के निशाने पर थे पीएम मोदी, पढ़िए- क्या था दहशतगर्दों का मास्टर प्लान

क्या करना होगाः बैंक में डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा

अगर आपको पुराने नोट जमा करने हों तो…

31 मार्च तक प्रूफ के साथ कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं

30 दिसंबर तक कहां जमा होंगेः सभी बैंकों, डाक घर में

क्या है जरूरीः वैध बैंक खाता या डाक घर बचत खाता

इसे भी पढ़िए :  डिजिटल हुआ सुप्रीम कोर्ट, PM मोदी ने कहा-'तकनीक ने बदली सूरत, मेरा देश बदल रहा है'

 

(31 दिसंबर से 31 मार्च तक)

कहां: RBI के कार्यालयों में

क्या चाहिएः ID प्रूफ, पैन, डिक्लेरेशन फॉर्म

बैंक अकाउंट न हो तोः रिश्तेदार, दोस्त का खाता चलेगा। लेकिन लिखित सहमति के साथ आईडी प्रूफ जरूरी है।

अगले पेज पर पढ़ें पैसे निकालने के नियम

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse