नोटबंदी पर अखिलेश यादव ने लिखी पीएम मोदी को चिट्टी, पढ़िए – क्या सलाह दी

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद अब सीएम अखिलेश यादव भी नोटबंदी पर सामने आ गए हैं। अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली को चिट्ठी लिखकर नोटबंदी की समय सीमा बढ़ाने की अपील की है। जी हां अखिलेश की मोदी से अपील है कि 30 नवंबर तक इन पुराने नोटों को चलने दिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम करने वाले बैंक कर्मियों के लिए ओवरटाइम की मांग

इस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि अब भी बहुत बड़ी आबादी बीमारियों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर है। ऐसे में 8 नवंबर को अचानक 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद किए जाने से खासकर निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। कई मरीजों के लिए यह स्थिति जानलेवा भी हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  शराफत छोड़ बेशर्मी पर उतरे नवाज शरीफ, UN में उगला जहर, पढ़ें भाषण की 7 मुख्य बातें

अखिलेश की चिट्ठी का मजमून

अखिलेश ने अपनी चिट्ठी में कहा कि ‘आपसे अनुरोध है कि आप तत्काल हस्तक्षेप करके निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और दवा की दुकानों में 500 और 1000 रुपये के नोटों की स्वीकार्यता कम से कम 30 नवंबर तक बढ़ाने के आदेश दें, ताकि नए नोटों की उपलब्धता की स्थिति सामान्य होने तक गरीबों और आम जनता को कम से कम चिकित्सा एवं उपचार के लिए परेशान ना होना पड़े.’

इसे भी पढ़िए :  इस्लामिक स्टेट ने अबु मुसाब अल-बरनावी को आतंकवादी संगठन बोको हराम का नया नेता घोषित किया

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के इस फैसले का सपा और बसपा जैसी प्रमुख पार्टियां पहले ही आलोचना कर चुकी हैं।

अगले स्लाइड में पढ़ें – नोटबंदी पर केन्द्र सरकार के फैसले की कैसे आलोचना कर रहे हैं विपक्षी दल 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse