नोटबंदी को लेकर हर कोई अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है, किसी का कहना है की नोट पर बैन लगाने से पहले सरकार को पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए थी। जिससे लोगों को इस फैसले के बाद दिक्कत ना हो, लोगों को अपना काम छोड़कर कतारों में ना खड़ा होना पड़े। किसी ने कहा की फैसला काबिले तारीफ है, इससे देश का कालाधन साफ हो जाएगा। लेकिन इस फैसले पर अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथो। केजरीवाल ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नोट बंद करने के बाद अब मोदी सरकार के खिलाफ धीरे-धीरे सबूत सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा की बीजेपी वालों ने पहले ही अपने माल को ठिकाने लगा दिया है।
मोदी जी का सर्जिकल स्ट्राइक कालेधन के ऊपर नहीं है, आम जनता ने जो सेविंग्स की है उस पर स्ट्राइक है। दिल्ली के सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर ये आरोप लगाए। उन्होंने इस दौरान वीडियो के माध्यम से सबूत भी दिखाए। उन्होंने मांग की है कि 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के फैसले को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जुलाई से सितंबर के क्वॉर्टर में अचानक से काफी रुपया जमा किया गया। अब आम जनता को तंग किया जा रहा है। सरकार कहना चाहती है कि ढाई लाख रुपये से ऊपर जमा मत करवाना, हमारे दलाल आने वाले हैं, उनसे डील कर लेना।
2 din pehle desh mein bhrashtachar kam karne ke naam pe asal mein ek bohot bade star par ghotaale ko anjaam diya ja raha hai: CM Kejriwal pic.twitter.com/fTKybPwf6A
— ANI (@ANI_news) November 12, 2016
Jab PM ne ailaan kiya, uske pehle apne saare doston ko satark kar diya jinke pas kaala dhan hai,unhone apna maal thikane laga diya: Kejriwal pic.twitter.com/yk8sEcpy7M
— ANI (@ANI_news) November 12, 2016