केजरीवाल ने ये आरोप लगाया कि बीजेपीवालों को पहले ही नोटबंदी के बारे में पता था और इसलिए तो उन्होंने ट्विटर पर 6 तारीख को ही 2000 के नोट की तस्वीर दिखा दी थी। उन्होंने ये बात कहते हुए ट्विटर पर डाली गई बीजेपी नेता की तस्वीर भी दिखाई।
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक और काले धन दोनों का जिक्र किया और कहा कि, ‘मोदी जी का सर्जिकल स्ट्राइक काले धन के ऊपर नहीं है, आम जनता के बरसों से जोड़े हुए सेविंग पर स्ट्राइक है ये।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की मंशा पर सवाल कर रही है, उनकी मंशा गलत है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से 500 और 1000 की नोटबंदी को वापस ले लेने की भी मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से आम जनता, किसान, छोटे व्यापारी, गृहणियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है इसलिए ये नोटबंदी का फैसला वापस लिया जाना चाहिए।