केजरीवाल का आरोप, नोटबंदी से पहले ही बीजेपी ने लगाया माल को ठिकाने

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

arvind-kejriwalarvind

 

केजरीवाल ने ये आरोप लगाया क‌ि बीजेपीवालों को पहले ही नोटबंदी के बारे में पता था और इसल‌िए तो उन्होंने ट्व‌िटर पर 6 तारीख को ही 2000 के नोट की तस्वीर द‌िखा दी थी। उन्होंने ये बात कहते हुए ट्व‌िटर पर डाली गई बीजेपी नेता की तस्वीर भी द‌िखाई।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी के गढ़ में सोनिया गांधी का रोड शो, फूंका चुनाव प्रचार का बिगुल

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक और काले धन दोनों का ज‌िक्र किया और कहा कि, ‘मोदी जी का ‌सर्जिकल स्ट्राइक काले धन के ऊपर नहीं है, आम जनता के बरसों से जोड़े हुए सेविंग पर स्ट्राइक है ये।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की मंशा पर सवाल कर रही है, उनकी मंशा गलत है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी: BJP नेताओं ने कलाकारों को बांटे पुराने नोट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से 500 और 1000 की नोटबंदी को वापस ले लेने की भी मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से आम जनता, किसान, छोटे व्यापारी, गृहणियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है इसल‌िए ये नोटबंदी का फैसला वापस लिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  औवेसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, आतंकियों की मदद का आरोप
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse