बीजेपी विधायक गए थे वोट मांगने…. बदले में गांववालों ने दिए लात-घूंसे, चप्पल और जूते!

0
विधायक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी में सियायत जोरों पर है और हो भी क्यों ना चुनाव जो सिर पर हैं। नेताओं के साथ-साथ आम जनता भी चुनावों के रंग में रंगी नज़र आ रही है। कोई झंडा लेकर पार्टी के प्रचार में लगा है तो कोई स्टीकरों, बिल्लों के साथ पार्टी को समर्थन दे रहा है। ऐसे में जहां एक तरफ नेता वोटरों की मान-मनौवल कर वोटों की अपील कर रहे हैं वहीं पब्लिक भी नेताओं को फुल नखरे दिखाने में लगी है। जो पांच से कभी जनता के बीच नहीं गए..उन्हें अब भीड़ के गुस्से का सामना भी करना पड़ रहा है। वोटरों में ऐसे नेताओं को लेकर खासी नाराज़गी है। और उन्हें लगता है कि ये सबसे सही वक्त है ऐसे नेताओं को जवाब देने का। ऐसा ही एक वाकया पेश आया है, यूपी के आगरा में।

इसे भी पढ़िए :  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर केजरीवाल का विरोध, महिलाओं ने दिखाई चूड़ियां

दरअसल यूपी में वोट मांगने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी नेताओं पर जनता इस कदर आक्रोशित है कि उन्हें पीटने से भी बाज नहीं आ रही। आगरा में उत्तरी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी जगन प्रसाद गर्ग के साथ ऐसा ही हुआ। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस इलाके से वे  विधायक हैं, वहां के लोग नाराज होकर उनकी पिटाई भी कर सकते है । जनसंपर्क के दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ और उनकी ख्वाहिशों के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान!

अगले स्लाइड में पढ़ें – किसने कराया विधायक पर हमला ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse