योगी को काले झंडे दिखाने के मामले में 500 लोगों पर केस दर्ज

0
झंडे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुरादाबाद में झंडे दिखाने के मामले में 500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दलित समुदाय के लोगों ने सहारनपुर में हुई हिंसा के विरोध में सीएम को काले झंडे दिखाए थे.सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान सर्किट हॉउस के बाहर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने, काले झंडे दिखाने, रोड जाम करने और नारेबाजी करने के मामले में लगभग 500 दलित प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने धारा 143/341 आईपीसी और सात क्रिमनल लॉ एक्ट के तहत मझौला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये मुकदमा मझौला थाने के दरोगा होशियार सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

इसे भी पढ़िए :  UP विधानसभा चुनाव: BSP ने जारी की 100 उम्मीदवारों की पहली सूची

रविवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सर्किट हॉउस के बाहर दलित युवकों ने काले झंडे दिखा कर उनका विरोध किया था. प्रदर्शनकारी दलित युवकों का आरोप था कि योगी सरकार में सहारनपुर में दलितों पर अत्त्याचार हो रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया था और एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी को मारने के लिए जूता भी उन पर उठाया था. रोड जाम कर अफरातफरी का माहौल पैदा किया गया. ऐसे में मुरादाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़िए :  आजम खान का बुरा वक्त शुरू ? वक्फ़ की जमीन हड़पने का आरोप, राज्यपाल ने योगी से कहा कीजिए उचित कार्यवाई