हरिद्वार :उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने रोड शो किया. इस दौरान राहुल के शो में बीजेपी के झंडे लहराए गए और मोदी के समर्थन में नारे भी लगाए गए.कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिद्वार से कांग्रेस उम्मीदवार और उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। रोड शो दोपहर करीब एक बजे रुड़की के चुड़ियाला से शुरू हुआ। बीच में कुछ जगहों पर सड़क के किनारे खड़े होकर कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के नारे लगाए।
रोड शो के दौरान सुरक्षा बेहद कड़ी थी और एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे। राहुल गांधी का रोड शो करीब 90 किलोमीटर लंबा था। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे।
#WATCH: People wave BJP flags at Congress VP Rahul Gandhi’s road show in Haridwar (Uttarakhand) pic.twitter.com/piKYiyWghN
— ANI (@ANI_news) February 12, 2017
अगले पेज पर पढ़िए- राहुल ने क्या दिया जवाब