जापान में बोले पीएम मोदी, गंगाजी में कोई एक रुपया भी नहीं डालता था अब 500/1000 के नोट बह रहे हैं

0
जापान

जापान की यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा,’कोबे में आएं और आपको मिले बिना चले जाएं ? ये नहीं हो सकता।’

पीएम ने आगे कहा कि कोबे ने भूकंप के बाद गुजरात की मदद की थी। वहीं FDI के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरी नजर में FDI का मतलब है फर्स्ट डेवेलप इंडिया।’ वहीं जन धन योजना के तहत खुले खाते का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘हमने गरीबों से कहा था कि अगर आपके पास एक नया पैसा भी नहीं होगा तब भी आपका खाता खुलेगा।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के चलते लोगों में बढ़ रहा गुस्सा, लेकिन मोदी की लोकप्रियता अभी भी बरकरार: सर्वे

500-1000 के नोटों का जिक्र करते हुए मोदी बोले, ‘8 नंवबर की रात से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए। चोरी का माल निकलना चाहिए या निकालना चाहिए? पहले गंगाजी में कोई 1 रुपया भी नहीं डालता था अब 500/1000 के नोट बह रहे हैं। यह बहुत बड़ा स्वच्छता अभियान है। किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं है। ऐसा नहीं है कि रातों-रात स्कीम लागू कर दी गई। इससे पहले काले धन को उजागर करने का मौका दिया गया था।’

इसे भी पढ़िए :  नाइक ने लगाया NIA पर आरोप