सुषमा स्वराज की किडनी फेल, ट्विट कर दी जानकारी

0
सुषमा स्वराज
फाइल फोटो।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तबीयत पीछले कुथ दिनों से खराब है। जिसके चलते वह एम्स में भर्ती है। विदेश मंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘मैं एम्स में हूं क्योंकि मेरी किडनी फेल हो गई है, मेरा डायलिसिस जारी है और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं। भगवान कृष्णा मुझे आशीर्वाद देंगे।’

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक मामला: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- सुप्रीम कोर्ट तय नहीं कर सकता तलाक की वैधता

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से विदेश मंत्री की तबियत लगातार खराब चल रही है, इसके चलते उन्हें कई बार एम्स में भर्ती कराया जा चुका है। इस से पहले भी वह हफ्तेभर तक एम्स में ही भर्ती रही थीं। एक बार फिर बुधवार को हालात खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर सरकार को मिला विपक्ष का साथ