वर्ल्ड ट्रेड फेयर में 500, 1000 के नोट चलते रहेंगे- व्यापारी खुश

0
वर्ल्ड ट्रेड फेयर
फोटो साभार

दिल्ली में सोमवार को शुरू हुए 36वें वर्ल्ड ट्रेड फेयर  विमुद्रीकरण से परेशान लोगों के लिए राहत लेकर आया है। वर्ल्ड ट्रेड फेयर में भारतीय और विदेशी कारोबारी बिना किसी झिझक के 500 और 1000 के नोट स्वीकार कर रहे हैं। तो अगर आप वर्ल्ड ट्रेड फेयर में जाना चाहते हैं तो बेहिचक जा सकते हैं क्योंकि यहां आपके पुराने 500 और 1000 के नोट को लेने से कोई मना नहीं करेगा।

तुर्की के पवेलियन में एक महिला कारोबारी ने कहा, “हम सभी नोट ले रहे हैं। 500, 1000, 2000 सभी नोट। बस लोगों को पूरे मूल्य का (मतलब 500 की नोट देकर 500 का ही सामान लेना होगा) सामान खरीद सकते हैं। बस यही है कि हम खुला पैसा वापस नहीं दे सकते।” म्यांमार के पवेलियन में कीमती पत्थर व आभूषण बेच रहे एक कारोबारी ने कहा, “आप किसी भी तरह भुगतान कर सकते हैं। हम ऑनलाइन भुगतान भी ले रहे हैं और नकदी में भी। आप पुरानी वाली मुद्रा में भी भुगतान कर सकते हैं।”

इसे भी पढ़िए :  शाह के तीन साल, बीजेपी के लिए रहा बेमिसाल

यह पूछने पर कि इन नोटों को आप कैसे बदलवाएंगे, कारोबारी ने माथे पर शिकन लाए बगैर कहा कि ‘उसके पास भारतीय खाते हैं और वह नकदी उसी में जमा करा देगा।’लोग भी इस सुविधा को पाकर खुश दिखे। एक ग्राहक ने कहा, “मैं अपने साथ नई और पुरानी, दोनों मुद्राएं लाया था। और, मैंने दोनों से सामान खरीदे। कई भारतीय और विदेशी कारोबारी पुरानी वाली मुद्रा ले रहे हैं।”

इसे भी पढ़िए :  रिर्वस रेट में बढ़ोतरी, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, जानिये क्या होगा असर

चाय की पत्ती के एक भारतीय कारोबारी ने कहा कि ‘500 और 1000 के नोट से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि 1000 या 500 के नोट देकर इतने का ही सामान खरीदें, जितनी जरूरत हो, उतनी चाय की पत्ती लें, बाकी का खुला पैसा वह लौटाएंगे।‘ अब वर्ल्ड ट्रेड फेयर में शॉपिंग और घूमने की इससे अच्छी वजह फिलहाल क्या हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की 'पीने' वाली टिप्पणी से भगवंत मान आहत