बसपा सुप्रीमो मायावती ने गोरक्षकों पर पीएम के दिए बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, बोला राजनीति से प्रेरित है, वे क्या दो साल से कुंभकर्ण की तरह सो रहे थे। साथ ही उन्होंने पीएम को आढ़े हाथ लेते हुए यह भी बोला, यह इसलिए जगे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जो नजदीक आ गए हैं।
मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो सालों से दलितों और मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है, इतने दिन बाद पीएम को इनकी चिंता हो रही है।
आपको बता दें इससे पहले भी मायावती कई बार यह कह चुकी हैं कि जब से बीजेपी सरकार बनी है तभी से दलितों पर ज्यादा अत्याचार बढ़े हैं। साथ ही मायावती ने मोदी से यह भी सवाल किया कि वह ये सब संसद में क्यों नहीं बोलते, चुनिंदा लोगों के बीच ऐसे कार्यक्रमों में ही क्यों बोलते है। जहां सवाल जवाब ही नहीं हो सकते। जबकि इस मुद्दे पर उन्हें कड़ी कानूनी कार्यवाही करवानी चाहिए।