Use your ← → (arrow) keys to browse
नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समय से पहले अपना पद छोड़ सकते हैं। वहां की संसद क्रेमलिन के विशेष जानकार वैलेरी सोलोवे ने पुतिन की बिगड़ती सेहत को इसकी प्रमुख वजह बताया है। उनका कहना है कि अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में पुतिन दावेदारी पेश नहीं करेंगे। यह चुनाव भी पुतिन के छह वर्षीय कार्यकाल के पूरे होने से एक साल पहले आयोजित किए जा रहे हैं। हालांकि सोलोवे ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन अगर वाकई पुतिन राष्ट्रपति पद छोड़ते हैं तो यह वैश्विक राजनीति और शक्ति संतुलन में एक बड़ा बदलाव साबित होगा। सोलोवे ऐसे व्यक्ति हैं जो रूसी राजनीति और क्रेमलिन पर खास पकड़ रखते हैं। रूसी राजनीति में इनके पूर्व के अनुमान भी सटीक रहे हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- रूस में कुछ ही देर में वायरल हो गई ये खबर, वेबसाइट से हटानी पड़ी
Use your ← → (arrow) keys to browse