लापता जेएनयू छात्र नजीब को जामिया ले जाने वाला ऑटो चालक मिला: दिल्ली पुलिस

0
लापता
फाइल फोटो।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उसने उस ऑटो चालक का पता लगा लिया है, जो नजीब अहमद को लापता होने के दिन जेएनयू से ले गया था।

वहीं दिल्ली पुलिस ने लापता छात्र का पता लगाने में मदद करने वाली सूचना देने वाले को इनाम की राशि दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी।

इसे भी पढ़िए :  EXCLUSIVE: ABVP नेता सौरभ शर्मा को धमकी, 'मुस्लिम लड़के को कैसे छूआ, टुकड़े-टुकड़े कर देंगे'

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम नजीब के 15 अक्टूबर की गतिविधि का पता लगाने में सफल हुए हैं, जिस दिन वह लापता हुआ था। उसने जेएनयू से एक ऑटो लिया और जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर पहुंचा। उसने ऑटो खुद ही लिया था और उसके साथ कोई भी नहीं था।’

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये 'उर्जित पटेल हाय हाय' के लगे नारे

सूत्रों ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या नजीब का जामिया में कोई मित्र था, जिससे वह मिलने गया था. अपराध शाखा ने बुधवार को नजीब के परिवार से बात की और उन्हें जांच की स्थिति से अवगत कराया।

इसे भी पढ़िए :  खुलासा: BJP सांसद को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला ने अब तक 15 नेताओं की बनाई अश्लील CD

इससे पहले दिन में दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने नजीब का पता लगाने में मदद करने वाली सूचना मुहैया कराने वाले को इनाम की राशि दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की मंजूरी दी।