नई दिल्ली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थकों ने रामजस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद को आमंत्रित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। कुछ लोगों ने कॉलेज में आयोजन स्थल की तरफ पत्थर फेंका, जिससे कमरे का शीशा टूट गया। कार्यक्रम का आयोजन लिटरेचर सोसाइटी ने किया था, जिसमें उमर खालिद को बोलना था। हालांकि वह कार्यक्रम में नहीं आए।
एक छात्र ने बताया कि दोपहर तक एबीवीपी के समर्थक छात्रों और आयोजकों के बीच भी झड़प हुई। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस बुलानी पड़ी, उसके सामने भी हाथापाई हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री भरत खटाना का कहना है कि रामजस कॉलेज में एक बार फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद को आमंत्रित किया गया था। छात्रों के विरोध के कारण कॉलेज प्रशासन को यह कार्यक्रम रद करना पड़ा। ऐसे लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर देशद्रोही कार्यक्रम को अंजाम देते हैं, कुछ दिन पहले वामपंथी प्रोफेसर निवेदिता ने भी जोधपुर में एक संगोष्ठी में भारतीय सेना के विरोध में बयान दिया । एबीवीपी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करवाने वालों का भी विरोध करेगी।