इस खिलाड़ी ने ईशांत पर किया वार, कहा 4 ओवर के लिए नहीं मिलते हैं 2 करोड़

0

आईपीएल के दसवें सीजन के लिए बेंगलुरू में 20 फरवरी को नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। इस नीलामी में शामिल कुल 350 खिलाड़ियों में से आईपीएल की आठ टीमों ने 66 खिलाड़ियों की बोली लगाई और 91.15 करोड़ रुपये खर्च किए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से सभी तरह के संबंध खत्म करने पक्ष में गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने इशांत शर्मा को आईपीएल आॅक्शन 2017 में आठ टीमों में से किसी द्वारा ना खरीदे जाने के पीछे उनकी बेस प्राइस को कारण माना है। इशांत शर्मा का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। गौतम गंभीर ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘इशांत शर्मा का बेस प्राइस बहुत ही ज्यादा था, वो सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं, बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दे सकता है।’ गौतम गंभीर ने आईपीएल आॅक्शन में अन्य कई अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स के ना बिकने के पीछे उनकी बेस प्राइस का अधिक होना ही मुख्य वजह बताया है।

इसे भी पढ़िए :  कोलकाता टेस्ट: 128 रन पर न्यूजीलैंड ने गंवाए 7 विकेट, भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी

गौरतलब है कि आईपीएल के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रुपये की बोली लगी, हालांकि ईशांत शर्मा, इरफान पठान और चेतेश्वर पुजारा समेत कई भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।

इसे भी पढ़िए :  चेपक में करुण नायर के बल्ले से बरसे रन, लगी कीर्तिमानों की झड़ी, देखिए आंकड़े