डेविड वॉर्नर के नाम वनडे क्रिकेट में एक और रिकार्ड, पॉटिंग-मैथ्यू हेडेन को पछाड़ा

0
डेविड वॉर्नर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की चैपल हेडली वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। आॅस्ट्रेलिया की इस सीरीज जीत में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने सीरीज में दो शतक जड़े। सीरीज के तीसरे मैच में वॉर्नर ने 156 रनों की बड़ी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 117 रन से जीत दिला दी। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान डेविड वॉर्नर ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। शतक के साथ उन्होंने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वॉर्नर ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शतक लगाकर अपने हमवतन रिकी पॉन्टिंग और मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ा था। इस रिकॉर्ड के मामले में वॉर्नर से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। लेकिन, वॉर्नर अब सचिन को पीछै नहीं छोड़ सकते। आइए जानते हैं कि वॉर्नर ने कौन-सा कार्तिमान बनाया…

इसे भी पढ़िए :  ...तो सचिन के कहने पर रवि शास्त्री कोच पद के लिए कर रहे हैं आवेदन

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में डेविड वॉर्नर ने 154 रन की पारी खेली थी, तो उन्होंने अपने हमवतन दो महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया था। तीसरे वनडे में 156 रन की पारी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वॉर्नर ने इस साल वनडे में 7 शतक लगाए और एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में गांगुली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वॉर्नर ने इस साल 23 वनडे मुकाबले खेले हैं और 7 शतक लगाए हैं। मेलबर्न में उन्होंने 128 गेंदों पर 156 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका यह लगातार दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने मनुका ओवल मैदान में 115 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और एक छक्का लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  रवि शास्त्री का आईसीसी क्रिकेट समिति से इस्तीफा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse