आज हो सकता है सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट

0
सुषमा स्वराज
फोटो: साभार

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज एम्स में शनिवार को किडनी ट्रांसप्लांट होना है। एनडीटीवी की खबर के अनुसार सुषमा स्वराज के इलाज कर रहे चिकित्सकों के दल से जुड़े सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है।

आपको बता दें कुछ दिन पहले सुषमा ने खुद ट्विटर पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी किडनी फेल हो गयी है जिसके चलते वो एम्स में भर्ती हो गए हैं। जिसके बाद कई लोगों ने अपनी किडनी देने की दरकार भी की थी।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: लश्कर के मोस्ट वांटेड कमांडर जुनैद मट्टू समेत 2 आतंकी मुठभेड़ में ढेर

सुषमा का किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले चिकित्सकों की टीम में एम्स के निदेशक एम सी मिश्रा, वीके बंसल और संदीप अग्रवाल शामिल होंगे। ये सभी देश के जाने-माने सर्जन हैं। अस्पताल प्रशासन से हासिल जानकारी के अनुसार सुषमा को एक व्यक्ति ने किडनी दान की है, जो उनका रिश्तेदार नहीं हैं। इसके लिए जरूरी मंजूरी हासिल की गई है। पहले डॉक्टरों ने बताया था कि ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी सभी चिकित्सा प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और यह पाया गया कि स्वराज और किडनी डोनर दोनों ट्रांसप्लांट के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

इसे भी पढ़िए :  शक के घेरे में बैंकों में जमा हुए 3 से 4 लाख करोड़ रुपये, जांच में जुटा आयकर विभाग

ट्रांसप्लांट करने वाले सर्जन्स के अलावा एम्स के दूसरे विभागों के डॉक्टरों की टीम सुषमा की सेहत पर लगातार नज़र बनये हुए थी। इस टीम में एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रमुख निखिल टंडन, पल्मोनरी मेडिसिन के प्रमुख रणदीप गुलेरिया, कार्डियो थोरासिक के प्रमुख एवं नेफ्रोलॉजी के प्रमुख संदीप महाजन शामिल हैं। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज डाय‍बिटीज की गंभीर मरीज हैं।

इसे भी पढ़िए :  देश के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने वाले बरकती इमाम पद से बर्खास्त