एक तरफ देश की जनता नोटबंदी से परेशान वहीं हमारे जनप्रतिनिधि धड़ल्ले से डांसर्स पर पैसे लूटा रहे हैं। यह नजारा एक विवाह समारोह का है जहां धार के जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल ने न केवल लड़कियों के साथ ठुमके लगाए, बल्कि उन पर नोट भी बरसाए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धार के घाटाबिल्लौद में शुक्रवार रात एक विवाह समारोह के दौरान लगभग 11 बजे कल्याण पटेल मंच पर पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने सारे कैमरे बंद करवाए और फोटो न लेने की हिदायत दी। कैमरे बंद होते ही पटेल अपने रंग में आ गए और उन्होंने कजरारे-कजरारे गाने पर डांसर्स के साथ जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने डांसर्स पर जमकर पैसे भी लुटाए। यह सिलसिला लगभग आधे घंटे तक चला और जैसे ही पटेल को इस बात का अंदेशा हुआ कि कुछ लोग उन्हें मोबाइल में कैद कर रहे हैं वे फौरन मंच से नीचे उतर आए।
अगले पेज पर देखें वीडियो