एक के बाद एक नए आयाम छू रही प्रियंका चोपड़ा ने अब एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। प्रियंका यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल ऐंबैसडर नियुक्त की गई हैं। उन्होने अपनी इस खुशी को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने फैंस के साथ शेयर किया। साथ में इवैंट की तस्वीरें भी पोस्ट की। इन तस्वीरों में वह दिग्गज फुटबॉलर डेविड बैकहम, अभिनेता जैकी चैन और बॉबी ब्राउन सहित कई अन्य जाने माने लोगों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
प्रियंका चोपड़ा यूएन हेडक्वार्टर में यूनिसेफ की 70वीं वर्षगांठ के समारोह में मौजूद थीं। प्रियंका पिछले 10 सालों से यूनिसेफ की राष्ट्रीय स्तर की गुडविल ऐंबैसडर रह चुकी हैं। प्रियंका ने अपने सोशल हैंडल के जरिए सभी का धन्यवाद करते हुए लिखा है, ‘विश्वास नहीं होता 10 वर्ष पूरे हो गए। बैकहम, ब्लूम, जैकी चेन और ब्राउन जैसे दिग्गजों के साथ यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल ऐंबैसडर बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।’
प्रियंका फिलहाल अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको के दूसरे सीजन और पहली बॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। और एक के बाद एक कामयाबी सीधी चढ़ रही हैं।