बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को निश्चय यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया पहुंचे। लोगों के साथ जनसंपर्क के दौरान उन्होंने राज्य के थानेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें नए साल का जश्न शराब के साथ मनाते हुए या फिर शराब पीकर हुल्लड़ मचाते हुए ऐसी कोई भी खबर उनके कानों तक पहुंची तो फिर संबंधित थानाध्यक्षों की खैर नहीं व उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
नीतीश ने चेतावनी दी कि अगर नए साल के जश्न के दौरान मुझे किसी प्रकार की खबर मिली कि लोग शराब पीकर नए साल का आगाज कर रहे हैं या फिर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे हैं तो संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।