दिवंगत जयललिता की करीबी शशिकला ने अपने परिवार के लोगों को पार्टी और सरकार से दूर को कहा है। उन्होंने अपने बहन-भाईयों के साथ भतीजे-भतीजियों को भी राजनीतिक कामकाज में शामिल न होने के लिए सख्ती से मना किया है।
‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक पार्टी के नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात करने से पहले शशिकला ने अपने परिवार के लोगों के साथ बैठक की थी। जयललिता के पोस गार्डन स्थित घर में बुधवार को हुई इस बैठक उन्होंने परिवार के सदस्यों को पार्टी और राजनीति से दूर रहने के लिए कहा। शशिकला ने पार्टी के नेताओं को भी अपने परिवार के सदस्यों से किसी तरह का निर्देश न लेने की ताकीद की।
सूत्रों के मुताबिक, शशिकला के परिवार के लोग जयललिता के घर को छोड़कर चले जाएंगे जबकि शशिकला वहीं रहेंगी। शशिकला के साथ उनकी ननंद घर में रहेंगी। पार्टी और सोशल मीडिया में शशिकला के परिवार के लोगों की जयललिता के अंतिम संस्कार के दौरान और राजाजी हॉल में उनके पार्थिव शरीर के आसपास रहने को लेकर काफी आलोचना हुई थी।
































































