नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ऐसा बयान दिया है जिससे कांग्रेस पार्टी और सीएम दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, फेसबुक और ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सियाचिन को चीन का हिस्सा बता दिया। हालांकि सोशल मीडिया जमकर हुई आलोचना के बाद उन्होंने ट्वीट और फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया।
कर्नाटक सीएम ने ट्वीट किया था, ‘सियाचिन प्रांत के सीएम ली जॉन्ग की अगुवाई में चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर खुशी हुई। इस दौरान बेंगलुरु के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और अन्य प्रमुख क्षेत्रों के बारे में बात हुई।’