रब ने बना दी जोड़ी, रॉन्ग नंबर बना ऐसिड अटैक विक्टिम की राइट चॉइस

0
ऐसिड अटैक

कहते है ना कि जिसकी किस्मत में जो होता है उसे वो मिल ही जाता है। इसी तरह इस 26 साल की ऐसिड अटैक विक्टिम ललिता बेनबंसी को एक रॉन्ग नंबर पर राइट पर्सन मिल गया। कुछ दिनों पहले शायद ही ललिता को पता था कि एक रॉन्ग नंबर से उसके जीवन में खुशियों की बारात आ जाएगी।

आपको बता दें कि साल 2012 में ललिता ऐसिड हमले की शिकार हो गई थी। जिसके बाद अब उन्होंने  मंगलवार (23मई) को अपने मिस्टर राइट राहुल कुमार के साथ सात फेरे लेते हुए सात जन्मों के साथ की कसमें खाईं। इन दोनों की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक: कर्नाटक के उडुप्पी मंदिर में दलितों की रैली के बाद RSS ने कराया मंदिर और सड़कों का 'शुद्धिकरण'

बताते चलें कि ललिता के भाईयों ने ही आपसी रंजिश के चलते उनपर ऐसिड हमला कर दिया था। जिसमें उनका पूरा चेहरा जलने की वजह से तबसे अब तक ललिता की 17 सर्जरी हो चुकी हैं। उनका आगे का ट्रीटमेंट शादी के बाद भी जारी रहेगा। ललिता खास तौर से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की रहने वाली हैं।

ललिता और राहुल के प्यार का सफर एक रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ। जब राहुल ने गलती से ललिता का नंबर डायल कर दिया और इसके दो महीने बाद इस जोड़े ने शादी करने का फैसला ले लिया। 27 साल के राहुल CCTV ऑपरेटर का काम करते हैं। शादी की खुशी जाहिर करते हुए ललिता ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि अब मेरी शादी होगी, लेकिन राहुल ने मेरा सच जानने के बाद भी मुझसे शादी करने का अपना फैसला नहीं बदला।’ वहीं राहुल ललिता के मन की सुंदरता की बात करते हुए कहते हैं, ‘उसका दिल एकदम साफ है और मेरे लिए यह सबसे ज्यादा जरुरी है।’ राहुल ने कहा, ‘मेरा सपना था कि मैं कुछ अलग करूं। मैं जानता था कि मैं कुछ अच्छा करूंगा। मेरी मां और मेरे परिवार ने हमेशा मुझे सपॉर्ट किया। मैं नहीं जानता था कि एक रॉन्ग नंबर मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल देगा।’

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: एम्स का डॉक्टर बताकर मरीजों से वसूलता था मोटी रकम

फिल्म जगत के सितारों ने भी काफी सपोर्ट किया।ललिता की देखरेख कर रहे NGO साहस फाउंडेशन के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग ललिता की मदद को आगे आए हैं। अभिनेता विवेक ओबरॉय ने ठाणे में एक फ्लैट गिफ्ट किया। वहीं डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने ललिता को शादी का जोड़ा और नैकलेस तोहफे के तौर पर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह नहीं आते लखनऊ तो सुलझ जाता मामला: नरेश अग्रवाल