इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर

0
सलमान खान
फाइल फोटो

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंन के लिए खुशखबरी है। सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान की कोई भी फिल्म आती है तो फैंस के अंदर खलबली सी मच जाती है कि आखिर इस फिल्म में सलमान का लुक क्या होगा? उनका कैरेक्टर कैसा होगा? सलमान की आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का हर किसी को तहेदिल से इंतजार है। फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म का ट्रेलर 25 मई को रिलीज किया जाएगा। वहीं सलमान भी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले अबू धाबी से मुंबई लौट आए हैं ताकि वह ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद रहें।

इसे भी पढ़िए :  'ट्यूबलाइट' से शाहरुख की तस्वीरें लीक, इस अहम किरदार में आएंगे नजर

 

आपको बता दें कि इन दिनों सलमान अबू धाबी में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर रिलीज किया गया जिसे यूट्यूब पर 48 घंटे के अंदर कई लाख लोगों ने देखा। ट्यूबलाइट का एक गाना रेडियो भी रिलीज किया जा चुका है। कबीर खान, सलमान के साथ इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ बना चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था।

इसे भी पढ़िए :  सुनील ग्रोवर कॉमेडी नहीं करते बल्कि वे अपने कैरेक्टर में खो जाते है- सलमान खान

 

इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ शाहरुख खान भी नजर आएंगे। दोंनों एक्टर्स की सालों के बाद एक साथ स्क्रीन शोयर करते नजर आएंगे।  जिसके कारण से लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है। ‘ट्यूबलाइट’ एक वॉर ड्रामा है। जो 1962 की भारत चीन युद्ध के समय पर आधारित है। फिल्म में सलमान के साथ चाइनीज एक्ट्रेस झूझू नजर आएंगी। दर्शक दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। जैसा की इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा बहुत सी ऐसी बातें हैं, जिसे आपको थिएटर में खींच के ले आ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी वाली ड्रेस पहनने पर एक्ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ मामला दर्ज