दहेज के लिए बहू की हत्या, फिर खेत में लाश दबा कर चला दिया हल

0
हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

बिहार में एक महिला की हत्या के बाद उसके साथ जो बर्बरता की गई उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पटना से 229 किलोमीटर दूर भागलपुर की ये सनसनीखेज वारदात सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि कोई शख्स इतना क्रूर कैसे हो सकता है। दरअसल भागलपुर के नौगछिया सबडिवीजन के लतरा गांव में पुलिस ने खेत से एक सड़ी गली लाश बरामद की। इस खेत पर आरोपियों ने हल चला दिया था, ताकि खुदी हुई जमीन देखकर कोई शक ना कर सके। लेकिन पुलिस की निगाहों से आरोपी बच नहीं सके। पुलिस ने इस महिला की तहकीकात सपना कुमारी के नाम से की है। अंग्रेजी वेबसाइट हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक कटिहार जिले के पत्थरटोला गांव की रहने वाली सपना कुमारी ने पिछले साल लतरा गांव के ललित यादव से प्रेम विवाह किया था। सपना कुमारी ने अपने परिवार वालों की इच्छा के विपरित घर से भाग कर शादी की थी।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश ने फिर दिखाया ‘कमल’ के प्रति प्रेम, जानिए अब क्या किया

कुछ दिन पहले ही सपना कुमारी लापता थी और उसके पिता फुलेश्वर महतो ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इस केस की छानबीन करते हुए पुलिस लतरा गांव पहुंची लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस जब सपना को खोजते हुए खेतों की ओर पहुंची तो उसका माथा ठनका क्योंकि एक खेत पर हल चला हुआ दिख रहा था। पुलिस जब इस खेत का मुआयना करने लगी तो एक जगह मिट्टी हलकी नजर आई। पुलिस ने तुरंत जेसीबी मशीन को बुलवाया और उस जगह की खुदाई करवाई। इसके बाद की हकीकत हैरान करने वाली थी, गड्ढ़े से सपना की सड़ी गली लाश बाहर निकली। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी इस जगह पर जल्द ही खेती करने वाले थे ताकि सच्चाई फसल की हरियाली में छुप कर रह जाए।

इसे भी पढ़िए :  केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, तीन की हुई गिरफ्तारी

नौगछिया के एसपी पंकज सिन्हा का कहना है कि ये शादी दो जातियों के बीच हुई थी इसलिए सपना को उसके ससुराल वालों ने कभी स्वीकर नहीं किया था और वह अपने एक रिश्तेदार के पास रह रही थी, और कुछ ही दिन पहले लतरा आई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश सपना के परिवार वालों को सौंप दिया है, और सपना के पति, ससुर, सास, ननद, देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ़्तारी की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  केरल : राष्ट्रगान के अपमान करने के आरोप में लेखक गिरफ्तार, राजद्रोह का केस दर्ज