मर के भी नहीं छोड़ूंगा तेरा पीछा, भूत बनकर आऊंगा

0
सुसाइड लव

दिल्ली:

मध्यप्रदेश में प्यार का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इंदौर में एक लड़के ने अपने प्यार को साबित करने के लिए आत्महत्या कर ली है। लेकिन मामला तब अजीबोगरीब हुआ जब लड़के के द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में लड़के ने अपनी प्रेमिका के लिए लिखा है कि ये मत सोचना कि मरने के बाद मैं तुम्हें छोड़ दूंगा, भूत बन कर वापस आऊंगा।

मामला लव ट्रैंगल का है। सुसाइड नोट में उसने गर्लफ्रेंड और उसके नए ब्वॉयफ्रेंड को धमकी दी है। सुसाइड नोट में लड़के ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के लिए लिखा- तुम नहीं जानती मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। ऐसा मत सोचना की मैं मरने के बाद तुम्हारा पीछा छोड़ दूंगा। मैं अपने प्यार को साबित करने के लिए फिर से जन्म लूंगा। आकाश ने लड़की और उसके नए ब्वॉयफ्रेंड को लेकर लिखा- सागर तुने मुझसे पूछा था न कि क्या इसके (गर्लफ्रेंड) लिए मर सकता हूं देख मैं ऐसा कर सकता हूं। मैं वापस आऊंगा भूत बनकर या तेरे घर जन्म लेकर। तेरे घर अगर पहले लड़का हुआ तो समझ लेना मैं ही हूं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी ने ले ली 2 और लोगों की जान

आकाश ने सुसाइड नोट में अपनी मां का जिक्र करते हुए लिखा- मां मुझे माफ कर देना तुमने मेरे लिए बहुत कुर्बानी दी है। पुलिस ने बताया कि लड़की के बात करने से मना करने के कारण आकाश परेशान था। इसलिए आकाश ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जिस समय उसने फांसी लगाई परिवारवाले बाहर गए हुए थे। जब वह वापस आए तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई। आनन-फानन में परिवारवाले आकाश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  श्मशान घाट पर स्वर्णों का कब्जा, घर के बाहर किया दलित ने महिला का अंतिम संस्कार

द्वारिकापुरी पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद लड़के के शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

 

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी में बीजेपी के नेता ने डांसर्स पर लुटाए इतने नोट कि बीनते-बीनते घटों लग गए, देखें वीडियो