मेजर गोगोई के समर्थन में आएं नितिन गडकरी, कहा ‘मिलना चाहिए पद्म भूषण’

0
गोगोई

नितिन गडकरी ने मेजर लेतुल गोगोई की तारीफ करते हुए उन्हें पद्म भूषण देने की वकालत की। केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट, हाईवे और शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि, ‘मेजर गोगोई ने अपनी बुद्धीतत्परता का इस्तेमाल करके जवानों की जान बचाई। यह उनकी रणनीति थी। मुझे लगता है कि उनको पद्म भूषण मिलना चाहिए।’ गडकरी परेश रावल के ट्वीट पर भी बोले। उन्होंने कहा कि वो पार्टी सांसद परेश रावल के उस बयान से सहमत नहीं है जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘प्रदर्शनकारी की जगह अरुंधति राय को आर्मी की जीप के सामने बांधा जाना चाहिए।’ गडकरी ने आगे कहा कि वहां लोग थे जो सेना के खिलाफ बोल रहे थे। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए गडकरी ने कहा, ‘मोदी सरकार ने उत्तरी पूर्वी राज्यों और जम्मू-कश्मीर में अधिक से अधिक काम किया है। केन्द्र सरकार इन राज्यों के विकास के लिए इतनी राशि जारी की जोकि पिछले 50 वर्षों में भी जारी नहीं की गई।’ बता दें कि मेजर लेतुल गोगोई वहीं हैं जिन्होंने बीते दिनों कश्मीरी पत्थरों बाजों के खिलाफ एक प्रदर्शनकारी को आर्मी जीप के सामने बांधकर ढाल का काम किया था। गोगोई इसी कारनामे के लिए उन्हें आर्मी चीफ ने कमांडेशन आवार्ड से सम्मानित किया था।

इसे भी पढ़िए :  चीन और पाकिस्तान के सैनिक एक साथ, कहीं ये भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं ?