नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार(14 नवंबर) को कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्वक संपन्न हुई। तनाव के बीच घाटी में 12वीं की परीक्षा में 94 फीसद छात्र शामिल हुए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 31964 में से कुल 30213 छात्रों ने कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के बीच अपने पेपर दिए।
इससे घाटी में शैक्षिक गतिविधि की शुरुआत हो गई है, जहां अशांति के चलते विद्यालय 4 महीने से अधिक समय तक बंद रहे। कश्मीर सूत्रों के अनुसार दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सबसे अधिक 96 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। जबकि श्रीनगर में 95 फीसद विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पुलिस के अनुसार परीक्षाएं सुचारु रूप से हुई।
पुलिस का कहना है कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के पोहनू, केलर, नारवाव व बात्रीपोरा, पुलवामा के टहाब तथा कुलगाम जिले के चवलगाम में शरारती तत्वों ने परीक्षा केंद्रों के निकट तैनात सुरक्षाबलों पर पथराव कर स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने कार्रवाई कर उन्हें खदेड़ दिया।
घाटी में अभिभावकों द्वारा परीक्षा को तत्काल स्थगित करने की मांग के बावजूद सरकार ने परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया। अशांति की वजह से घाटी में शैक्षणिक गतिविधियां बाधित हो गई थी, जिसकी वजह से अभिभावकों ने घाटी में परीक्षा की अवधि को आगे बढ़ाने की मांग की थी।
आपको बता दें कि जुलाई में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही अलगाववादी गुट सप्ताहिक विरोध प्रदर्शनों का लगातार आयोजन कर रहे हैं। घाटी में अशांति की वजह से अब तक दो पुलिसकर्मी समेत 85 लोगों की मौत हो चुकी है।