इंडियन आर्मी को लेकर विवादित बयान देने के बाद एक बार फिर सपा नेता आजम खान सुर्खियों में हैं। सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर सफाई देने के दौरान फिर से उनकी जुबान फिसल गई। आजम गुरुवार को कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। इश दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुद को ‘बीजेपी की आइटम गर्ल’ करार दिया है।
बता दें कि आजम का एक विडियो सामने आया था, जिसमें वह सुरक्षाबलों पर रेप करने का आरोप लगाते नजर आए थे। आजम ने गुरुवार को कहा, ‘मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूं। उनके पास बात करने के लिए कोई दूसरा शख्स नहीं है। उन्होंने तो मुझपर फोकस करते हुए चुनाव भी लड़े हैं।’
I am BJP’s item girl, they don’t have anyone else to talk about. They even fought elections here focusing on me: Azam Khan,SP pic.twitter.com/20PFUfJFXC
— ANI UP (@ANINewsUP) June 29, 2017
बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा बयान देने वाले राजनेताओं का बहिष्कार करने की बात कही, जबकि पार्टी के ही एक अन्य प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि आजम अलगावादियों और आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं। नरसिम्हा के मुताबिक, समाजवादी पार्टी खुद अपने नेताओं को इस तरह के बयान देने के लिए उकसा रही है। इसके अलावा, हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने भी आजम पर तीखा प्रहार किया था। अनिल विज ने बुधवार शाम ट्वीट कर कहा, ‘आजम खान इतना जरूर याद रखना कि हिन्दुस्तान में तू जिंदा इसलिए है क्योंकि सीमाओं पर वही सेना पहरा दे रही है जिसे तुम अपमानित कर रहे हो।’
विडियो में आजम खान कहते नजर आ रहे हैं, ‘…दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?’
#WATCH Senior SP leader Azam Khan’s statement on the Army pic.twitter.com/17v4x6I92A
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2017