समाजवादी पार्टी में जारी कलह के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोपों पर अमर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। अमर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सीएम अखिलेश यादव की जिंदगी में मेरे योगदान को हर कोई जानता है, इसे छिपाया नहीं जा सकता। अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच जारी तनातनी को लेकर सीएम पर कटाक्ष करते हुए अमर ने कहा, ‘जिनके घर पर मुख्यमंत्री पले-बढ़े, उन्हीं चाचा (शिवपाल यादव) के आज वह विरोधी हो गए।’ अमर ने कहा कि मेरा आशीर्वाद हमेशा अखिलेश यादव के साथ रहेगा और मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं उनके विकास के खिलाफ नहीं हूं।
अमर सिंह ने अखिलेश यादव, नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो विधायक मंत्री कल तक शिवपाल यादव के पास रहने के चलते दागी थे। अब अखिलेश यादव के पक्ष में दस्तखत करने पर पाक साफ कैसे हो गए। सत्ता के वृंदावन में रहना है तो स्वामी जी को सहना है, हांजी! हांजी! कहना है। सीधे तौर पर नरेश अग्रवाल पर अटैक करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक नेता राजनाथ सिंह की सरकार में मंत्री रहे हैं। बीएसपी में भी रहे हैं और कांग्रेस में भी रहे हैं। सर्वदलीय अनुभव लेने के बाद मुझे बीजेपी का एजेंट बता रहे हैं। मैं बैकडोर की राजनीति नहीं करता। एक उपाध्यक्ष ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पाते। यहां नेताजी अकेले हैं, बेहैसियत हैं यह सुनने नहीं आया हूं। सुलह का कोई रास्ता निकले तो मैं हमेशा उसके पक्ष में हूं।’
































































