चुनाव आयोग का फैसला: अनंतनाग लोकसभा सीट पर टला उपचुनाव

0
लोकसभा सीट

अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव टलना तय हो गया है। चुनाव आयोग की फुल बेंच बैठक में चुनाव टालने का फैसला किया गया है। अब यह फाइल कानून मंत्रालय के पास भेजी गई है। उम्मीद है अगले सप्ताह चुनाव टलने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  'चप्पलमार' सांसद ने दी संसद में सफाई, कहा 'मेरे साथ अन्याय हुआ', गुस्से की वजह भी बताई

छह महीने के भीतर चुनाव कराने की बाध्यता की वजह से जनवरी के पहले सप्ताह तक चुनाव करा लिया जाना अनिवार्य है। इस अवधि के बाद चुनाव के लिए अलग से अधिसूचना जारी करनी होगी। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की ओर से चुनाव के बाबत भेजी गई रिपोर्ट पर विचार किया। रिपोर्ट में विभिन्न दलों की चुनाव संबंधी राय के साथ ही घाटी में कानून व्यवस्था के हालात का जिक्र था। बैठक में चुनाव कराने की स्थिति में मतदाताओं की सुरक्षा, वोटिंग प्रतिशत तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बात उभरकर सामने आई कि मौजूदा स्थितियों में चुनाव कराए जाने से मतदान पर असर पड़ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  आडवाणी फिर बने लोकसभा की आचार समिति का अध्यक्ष