भारत को लगा छठा झटका, विराट कोहली 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे

0
भारत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 283 रन पर ढहने के बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी की शुरुआत करने के बाद जल्दी ही 6 विकेट गवां दिए

पारी की शुरुआत करने  मुरली विजय और पार्थिव पटेल की जोड़ी उतरी। 39 रन के स्कोर पर भारत को मुरली विजय के रूप में पहला झटका लगा। स्टोक की गेंद पर विजय विकेटकीपर बेर्स्टो को कैच दे बैठ। बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे पार्थिव पटेल अर्धशतक से चूक गए। 42 रन बनाने के बाद पार्थिव राशिद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। हालांकि उन्हें फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया था। अंपायर के निर्णय के खिलाफ इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और पार्थिव को पवेलियन भेज दिया। उस वकत टीम का स्कोर 73 रन था। इसके बाद विराट और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को 100 रनों के पार पहुंचाया। चायकाल से पहले पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। चायकाल पर  टीम इंडिया ने दूसरे दिन चायकाल तक 2 विकेट खोकर 148 रन बना लिए थे।

इसे भी पढ़िए :  धनराज पिल्लै ने खरीदी टेबल टेनिस टीम

चायकाल के बाद दूसरी ही गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पुजारा राशिद की गेंद पर वोक्स को कैच दे बैठे। पुजारा ने 51 रनों की पारी खेली।  इसके बाद बैटिंग के लिए आए रहाणे का खराब फॉर्म जारी रहा। वह राशिद की गुगली को नहीं समझ सके और खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।  रहाणे के बाद बल्लेबाजी के लिए आए डेब्युटेंट करुण नायर 4 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए। यह चायकाल के बाद 4ओवर में टीम इंडिया को लगा तीसरा और पारी का पांचवां झटका था। इसके बाद विराट और अश्विन ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। 200 रनों के आंकड़े को पार करते ही विराट का ध्यान भंग हो गया। वह 62 के स्कोर पर बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में विकेट कीपर को कैच दे बैठे।

इसे भी पढ़िए :  388 पर सिमटी बांग्लादेश की पारी, भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse