विराट कोहली आउट
परेशानी में खड़ी टीम की नैया अब विराट कोहली और आर अश्विन संभाले हुए हैं। विराट 40 और अश्विन 12 रन बनाकर खेल लिए हैं। टीम इंडिया ने फिलहाल 5 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड से 109 रन पीछे है। मोहाली टेस्ट के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड के 8 विकेट पर 268 रन बना लिए थे। दूसरे दिन की शुरुआत में मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। इंग्लैंड पहले दिन के स्कोर में महज 17 रन और जोड़कर 283 रन पर ढेर हो गई। शमी ने सबसे पहले आदिल राशिद को पार्थिव के हाथों कैच करवाया। राशिद 4 रन बना सके। इसके बाद गैरथ बैटी 1 रन बनाकर शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। भारत की ओर से शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वहीं उमेश यादव, जयंत यादव, और रविंद्र जड़ेजा ने 2-2 विकेट लिए। स्टार स्पिनर अश्विन केवल 1 विकेट हासिल कर सके।
कल इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैड की ओर से जॉनी बैर्स्टो ने सर्वाधिक 89 रन बनाए।