भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रैली को संबोधित किया। नोटबंदी के बाद मोदी की पूर्वांचल में दूसरी परिवर्तन रैली थी। पीएम ने कहा कि यूपी में परिवर्तन का समय आ गया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यूपी के लोग बदलाव की तैयारी करें। नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन ने देश को बर्बाद किया। भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक के लिए नोटबंदी लागू किया गया। इस फैसले से बड़े को बड़ी तकलीफ होगी, छोटे को छोटी तकलीफ होगी। नोटबंदी लागू करना आसान नहीं है। 50 दिन का समय दीजिए। मैं इस देश के लोगों को सलाम करना चाहता हूं जो तमाम दिक्कतों के बावजूद नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि अपने मोबाइल से लेन-देन करें। नोट के बिना भी कमा कर सकते हैं। युवा लोगों को मोबाइल बैंकिंग सिखाएं। युवा इस मुहिम में मेरा साथ दें।
पीएम ने विपक्ष द्वारा भारत बंद करने पर जनता से पूछा कि भ्रष्टाचार बंद हो या भारत बंद हो? हम कालेधन का रास्ता बंद कर रहे हैं वो देश को बंद करने में लगे हैं। 70 साल से देश के गरीब को लूटा। अब देश को नहीं लूटने देंगे। बिना पैसे के कारोबार चलाने की दिशा में सारी दुनिया चल पड़ी है, हम पीछे रह गए हैं। पर अब भारत पीछे नहीं रहेगा। 70 सालों तक की लूट का पैसा निकालकर गरीबों को बिजली और दवाई लाएंगे, आप सहयोग कीजिए देश में अब भ्रष्टाचार नहीं आने पाएगा। रैली की शुरुआत में मोदी ने कहा कि इतनी भीड़ तो तब भी नहीं आई थी, जब मैंने काशी से चुनाव लड़ा था।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-