विरोधियों पर गरजे पीएम मोदी, कहा- प्रदेश सरकार को किसानों की चिंता नही

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मोदी ने कहा में कर्ज उतारने आया हूं

दिल्ली की सरकार दलित, किसान, शोषित और गरीबों को समर्पित है। जनता का कष्ट हमारा कष्ट है। आपने मुझे इतना दिया है कि मैं कर्ज चुकाने आया हूं। जनता की समस्याएं दूर करना जिम्मेदारी है। जनता देने वाली है, हम तो सेवक हैं। पीएम ने कहा कि अगर गरीब-किसान के जीवन में बदलाव आया होता तो हिंदुस्तान को कभी मुश्किल नहीं होती। गांव का विकास होता तो इतनी मुश्किलें नहीं होतीं। मजबूत किसान और गांव देश को मजबूत बनाते हैं। लखनऊ की सरकार को गन्ना किसानों को परवाह नहीं। किसानों को सहने की आदत हो गई थी। गन्ना मिलों को इथनोल बनाने को मजबूर किया गया। हम किसानों का गन्ना नहीं जलने देंगे। जब मेरी सरकार ने कार्यभार संभाला, गन्ना किसानों के 22,000 करोड़ रुपये बकाया थे। हमने सुनिश्चित किया कि उन्हें समय पर भुगतान मिले। अब सिर्फ इतना है जिसे उंगलियों पर गिना जा सके। गन्ना किसानों के बकाए का पैकेज मिल मालिकों को नहीं दिया, पैसा सीधा किसान के खाते में दिया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की वजह से टूटी शादी

चीनी का दाम गिरता है तो उसकी जगह इथेनॉल बनाया जाएगा ताकि किसान को नुकसान ना हो। हमने 100 करोड़ लीटर इथेनॉल बनाने का रिकॉर्ड बनाया, कुछ भी हो जाए, अब हम गन्ना किसानों को मरने नहीं देंगे। गन्ने से इथेनॉल बनाने से भारत का ईंधन आयात भी कम होगा। पीएम ने कहा कि किसानों की जगह केमिकल कारखानों को यूरिया मिलता था। अब किसानों को यूरिया के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती। पहले किसान रातभर यूरिया के लिए लाइन में रहता था। किसान के लिए किसी को पीड़ा नहीं होती थी। नीम कोटिंग से यूरिया की कालाबाजारी रुकी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के बिगड़े बोल- CBI तोते नहीं, कुत्ते की तरह करती है काम
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse