इससे पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने विवाद जारी रहने का ठीकरा अमर सिंह पर फोड़ते हुए कहा था, ‘अगर अमर सिंह कल लखनऊ नहीं आते तो बात सुलझ जाती। पर अब वह आ गए हैं तो सुलह मुश्किल है।’ नरेश अग्रवाल ने अमर पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वह बीजेपी के एजेंट हैं। बीजेपी के सहारे पार्टी को तोड़ना चाहते हैं। मुलायम सिंह यादव को विवाद के निपटारे की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के हित में उन्हें अपने बेटे की ओर आ जाना चाहिए।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने शाम को 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसी बड़े ऐलान का फैसला लिया था, लेकिन बाद में पत्रकार वार्ता के रद्द होने की खबर आई। कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह किसी फैसले को लेकर पसोपेश में है और कोई राय नहीं बना पा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीनियर लीडर आजम खान के मना करने पर मुलायम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने का फैसला लिया।































































