सिर्फ 1 डॉलर सैलरी लेंगे ट्रंप, बिना छुट्टी के करेंगे काम

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सालाना सिर्फ एक डॉलर सैलरी लेने की घोषणा की है और साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वे किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं लेंगे। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति को 4 लाख अमेरिकी डॉलर की सैलरी मिलती है।

सैलरी के बारे में पूछे जाने पर 70 वर्षीय ट्रंप ने बताया कि ‘नहीं, मैं सैलरी नहीं लेने वाला हूं। मैं यह नहीं ले रहा हूं।’ उन्होंने इसके साथ ही अपने उस वादे की पुष्टि की जो सितंबर माह में चुनाव प्रचार के लिए बनाए गए एक वीडियो में उन्होंने किया था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में मोदी के बलुचिस्तान टिप्पणी के विरोध में प्रस्ताव पारित

उन्होंने सीबीएस के कार्यक्रम ‘‘60 मिनट’’ में साक्षात्कार के दौरान कहा कि ‘मेरे विचार से मुझे एक डॉलर सैलरी लेकर नियम का पालन करना है, इसलिए मैं साल में बतौर सैलरी एक डॉलर लूंगा।’ ट्रंप ने कहा कि वह नहीं जानते कि अमेरिकी राष्ट्रपति का सैलरी कितना है। उन्होंने कहा कि वह छुट्टी भी नहीं लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ढाका हमले के बाद बांग्लादेश में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 11 आतंकी मारे गए

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि ‘हमारे पास बहुत काम है। बहुत काम करना है और मैं यह लोगों के लिए करना चाहता हूं।’

इसे भी पढ़िए :  बलूच नेता की हत्या मामले में मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, होंगे गिरफ्तार?

अपने लिए छुट्टियों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यह करना चाहता हूं। हमें करों की दर घटानी है। हम स्वास्थ्य की देखभाल (हेल्थकेयर) के लिए काम करेंगे। मेरा मतलब है कि बहुत कुछ करना है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम लोग ज्यादा छुट्टियों करेंगे।