टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2000 में 32 वनडे में 7 शतक लगाए थे, जबकि वॉर्नर ने यह उपलब्धि 23 मैचों में ही हासिल कर ली है। वॉर्नर ने इस साल वनडे में 63.09 के शानदार औसत से 1388 रन अपने नाम कर लिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 105.47 रहा है। वॉर्नर का इस साल का टॉप स्कोर 177 रन रहा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बीच वह नंबर वन हैं, वहीं वर्ल्ड में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर नंबर वन पर हैं।
सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 1998 में हासिल की थी। हालांकि, उन्होंने डेविड वॉर्नर से ज्यादा मैच खेले थे। सचिन ने 34 वनडे में नौ शतक लगाए थे, जबकि सौरव गांगुली ने साल 2000 में 32 मैचों में सात शतक लगाए थे। साल में छह शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन और सचिन (1996) तथा भारत के ही राहुल द्रविड़ (1999) के नाम हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और सफलतम कप्तानों में से एक रिकी पॉन्टिंग और पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने साल में पांच शतक लगाए थे। रिकी पॉन्टिंग ने वनडे करियर में 2003 और 2007 में यह कारनामा किया था, जबकि हेडन ने 2007 में पांच शतक जड़े थे।